Tuesday, 7 March 2023

बिहार के DR.&बिहार के इन्सान

 

मैं वो लड़ाई लर रहा जो मेरी नही बल्कि बिहार के हर इंसान की है पर इस लड़ाई में मुझे बिहार के लोगो,प्रशासन,मेरे अपने परिवार के लोगो ,मेरे अपने लोगो और अपनी डॉक्टर कम्युनिटी के लोगो, झोलाछाप, फर्जी नर्सिंग होम चलाने वाले लोगो से लर ना परता है ताकि एक पारदर्शी और सही मेडिकल सिस्टम का निर्माण हो , हर दिन कही न कही इस वजह से अनगिनत दुश्मन पैदा कर रहा मै अपने लिए क्युकी मैं हर किसी से लड़ता हु, पर सवाल यह है की इसमें मेरा क्या स्वार्थ हैं जो इतना प्रॉब्लम हर दिन झेलता हु वो भी तब जब मेरे पास एक बेहतरीन जीवन का ऑप्शन हैं अगर मै यह लड़ाई न लर ऊ तो, फिर क्यों सुखी जीवन का ऑप्शन होते हुए भी इस नर्कमय जीवन को चुना मैंने जहां हर दिन अथाह दर्द और पीरा से गुजरता हु क्युकी हर कोई मुझसे दुश्मनी निकाल रहा हैं 😅 इनफैक्ट कभी कभी खुद की परछाई भी साथ छोड़ ने लगती हैं, तो सवाल यह हैं की क्यों ऐसा कर रहा जबकि छोर सकता हु, इस सबके पीछे जबकि कोई स्वार्थ भी नही तो क्यों कर रहा, यकीन मानिए सिर्फ इसीलिए कर रहा ताकि गलत इलाज के वजह से जो लाखो बच्चे और परिवार मरते हैं जो की किसी भी इंसान के फैमिली से हो सकते हैं इंक्लूडिंग वो लोग जिनके खिलाफ लर रहा वो न मरे, पैसे के लिए आज हर अयोग्य इंसान इस फील्ड में काम कर रहा दलाली और करप्शन की मदद से, इसका फलस्वरूप लाखो जानें हर दिन गलत इलाज के वजह से होती हैं, और वो मरने वाला किसी के भी परिवार से हो सकता हैं, इसमें मेरा कोई स्वार्थ नहीं, फिर भी लर रहा, पर कभी कभी अंदर से इस लड़ाई में इतना टूट जाता हु की खुद की अंतर आत्मा भी पूछने लगती हैं की कही पागल तो नहीं हो गया मै जो मैं इतनी मेहनत के बाद dr बना और जब मेरे पास इतना अच्छा जीवन का ऑप्शन हैं तो मैं एक ऐसे जीवनको चुना जहां हर गलत काम करने वाला मेरा दुश्मन बना बैठा हैं, चाहे अपने हो या गैर हो, जहा कब मुझे कौन मारेगा किधर से यह भी नही पता, तो क्यों चुना ऐसा, क्यों झेल रहा ये सब अकेले, यकीन मानिए सिर्फ इसीलिए ताकी बेहतर सिस्टम बनाई जाए और लोगो की जान बच जाए जिनकी जान गलत इलाज के वजह से जाति हैं फर्जी अल्ट्रासाउंड, जांच घर, झोलाछाप, कमीशन के चक्कर में ऐसे लोगो को सपोर्ट करने वाले करप्ट drs, सिविल सर्जन, प्रशासनिक अधिकारी लोगो के वजह से, यकीन मानिए आज इतनी खराब इस्थिति हैं की अगर जॉच हो सही से तो हर डिस्ट्रिक्ट में 80परसेंट नर्सिंग होम और जॉच घर बंद हो जाएंगे, पर वो चल रहे और लोगो की जान ले रहे पर किसी को कोई फर्क नही परता, मुझे परता हैं तो मैं लर रहा और झेल रहा और लड़ता रहूंगा क्युकी मरना तो एक न एक दीन हैं ही पर जब भी ऊपर जाऊंगा उन लाखों लोगो से नज़रे मिला कर जो इन फर्जी नर्सिंग होम और जॉच घर के वजह से मरे उनसे नज़रे मिला कर कह पाऊंगा की मैंने उनकी लड़ाई लड़ी थी मुझसे जहा तक हो पाया था, मैंने लोगो को बचाने की कोसीस की था, ना की हाथ पार हाथ धरे था

Comment kare plz

No comments:

मुझे उम्मीद है ऐसी कहानी बहुतों के साथ हुआ होगा

         Puda Padoge To aankhe nam ho jayegi अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है - "अच्छा, अगर मेरी किसी और से शादी हो जाए, तो तुम क्या करोगे?&q...