Friday, 28 April 2023

अंतरिक्ष में अब जल्द ही एक पेट्रोल पंप खुलने जा रहा है #Space #GasStation

 

Space Gas Station: अंतरिक्ष में अब जल्द ही एक पेट्रोल पंप खुलने जा रहा है. यह पेट्रोल पंप वैसा नहीं होगा जैसा आप धरती पर देखते हैं. यह तो एक खास तरह का गैस स्टेशन होगा. बता दें यूएस में पेट्रोल पंप को गैस स्टेशन कहते हैं.

अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी ऑर्बिट फैब इस गैस स्टेशन को खोलने जा रही है. इसके खुल जाने से लंबी दूरी की अंतरिक्ष यात्रा करने वाले यान सैटेलाइट्स को ईंधन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें अंतरिक्ष में ही ईंधन भरने की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने इस रीफ्यूलिंग स्टेशन को नाम दिया है तेनजिंग टैंकर-001.

टैंकर-001 तेनजिंग, एक प्रोटोटाइप स्पेसएक्स द्वारा ट्रांसपोर्टर-2 का उपयोग करके अंतरिक्ष में गया. इस उड़ान का एकमात्र उद्देश्य यह निर्धारित करना था कि क्या टैंकर एक उपग्रह से दूसरे में ईंधन डाल सकते हैं या नहीं.

माइक्रोवेव के आकार का है टैंकर

तेनजिंग टैंकर-001 माइक्रोवेव के आकार का है. फिलहाल इसका मुख्य काम अर्थ ऑब्जरवेशन और मौसम संबंधी जानकारी देने वाले सैटेलाइट्स में ईंधन भरना है. यह धरती की तस्वीरें भी लेगा. मौसम संबंधी जानकारियां भी देगा. ऑर्बिट फैब के इस यान से ईंधन भरवाने के लिए देश या कंपनी को पैसे चुकाने होंगे.  

तेनजिंग टैंकर-001 में ऐसे सेंसर्स लगे हैं जो ये बताएंगे कि सामने वाले सैटेलाइट में ईंधन पूरा भरा या नहीं. जैसे ईंधन भर जाएगा. यह उस सैटेलाइट से अलग होकर अन्य सैटेलाइट में ईंधन भरने निकल पड़ेगा.

4,000 से अधिक सक्रिय उपग्रह 

2यूनियन ऑफ कंसर्नड साइंटिस्ट (Union of Concerned Scientists- UCS) का अनुमान है कि वर्तमान में ग्रह की परिक्रमा करने वाली कक्षा में 4,000 से अधिक सक्रिय उपग्रह हैं. इस दशक के अंत तक, यह संख्या संचार, इंटरनेट, अनुसंधान, नेविगेशन और पृथ्वी अवलोकन के लिए उपयोग किए जाने वाले उपग्रहों सहित 100,000 तक बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है.

इतने सारे उपग्रहों का अस्तित्व नए अवसर और जोखिम दोनों पेश करेगा क्योंकि इस सदी के लिए लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) मार्केटिंग का अनुमान लगाया गया है. टकराव को रोकने, सर्विस और मेंटेनेंस के लिए, रीफ्यूलिंग सिस्टम की जरूरत पड़ेगी.  इंजनों में ईंधन भरने से, यह पेट्रोल स्टेशन सैटेलाइट की टक्करों में कमी का भी कारण बनेगा.



Monday, 24 April 2023

मैं ने जब ये विडीओ देखा तो मेरी सांसे थम गई..में 100% कहुंगा की आपके सांसे रूक जायेगी ..और आज में हली बार अपने वेप साईट पर विडीओ लोड कर रहा हूं


Comment place

            कैसा लगा Video              Comment में 

                                 बताये

 

वैगनर ग्रोप ने रूस के लिये वो कर दिखाया रूस कभी सोचा नहीं होगा


 पश्चिमी बखमुत में लड़ रहे रूसी सैनिक, वैगनर यूक्रेन के हमले से चिंतित हैं

रॉयटर्स

एक दृश्य बखमुत के अग्रिम पंक्ति के शहर में एक रूसी सैन्य हमले से क्षतिग्रस्त आवासीय भवनों को दिखाता है

21 अप्रैल, 2023 को यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में बखमुत के अग्रिम पंक्ति के शहर यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच रूसी सैन्य हमले से क्षतिग्रस्त हुई आवासीय इमारतों का एक दृश्य। REUTERS/अन्ना कुदरीवत्सेवा



मास्को, 21 अप्रैल (रायटर) - रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि हमलावर सैनिक बखमुत के पश्चिमी हिस्सों में लड़ रहे थे, यूक्रेन के संकटग्रस्त शहर का आखिरी हिस्सा अभी भी कीव की सेना के कब्जे में है।


यूक्रेनी और रूसी इकाइयां पूर्वी शहर पर महीनों से जूझ रही हैं, जो काफी हद तक खंडहर में पड़ा है। रक्षा मंत्रालय ने ताजा लड़ाई का ब्योरा नहीं दिया।


कीव ने कहा कि बखमुत के लिए भयंकर लड़ाई में रूसी सेना ने कुछ प्रगति की थी लेकिन स्थिति नियंत्रण में थी।






उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा, "सैन्य आवश्यकता के अनुसार निर्णय लिए जा रहे हैं।"


यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि कीव सक्रिय रूप से नई इकाइयाँ तैयार कर रहा था जो अभी तक फ्रंट लाइन पर दिखाई नहीं दे रही थीं। ज़ेलेंस्की और अन्य अधिकारियों ने लंबे समय से वादा किया है कि यूक्रेन एक आक्रामक शुरुआत करेगा।


बखमुत पर रूस का हमला वैगनर ग्रुप की निजी सेना पर बहुत अधिक निर्भर करता है, जिसके कमांडर येवगेनी प्रिगोझिन ने शुक्रवार को यूक्रेनी जवाबी हमले के बारे में चिंता व्यक्त की।

Wednesday, 19 April 2023

गजब हो गया मेरे भाई गजब हो गया..जिसे हम समझते थे Fab Du Plasis वो निकला फजल

 
1080

फाफ डु प्लेसी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान. डु प्लेसी की एक तस्वीर वायरल है. CSK के खिलाफ़ हुए मैच के दौरान वह बैटिंग के वक्त थोड़ी तकलीफ में दिखे. और इसी दौरान उन्होंने अपनी टी-शर्ट उठाई. और फिर लोगों ने देखा कि डु प्लेसी के ऐब्स पर पट्टी बंधी है. और साथ ही वहां एक टैटू भी है.

ADVERTISEMENT

तो चलिए, आपको बताते हैं इस पट्टी और टैटू के बारे में. सबसे पहले बात टैटू की. यूं तो डु प्लेसी ने कई टैटू करा रखे हैं. लेकिन इस खास टैटू की बात करें तो यहां उर्दू में फ़ज़्ल लिखा है. अरबी के इस शब्द का अर्थ होता है कृपा या आशीर्वाद. रिपोर्ट्स के मुताबिक डु प्लेसी को लगता है कि उनका जीवन ईश्वर की कृपा से बहुत ज्यादा बदला है. और इसीलिए उन्होंने ये टैटू करा रखा है.

अब बात डु प्लेसी की चोट की. उन्हें फील्डिंग के दौरान रिब्स पर चोट लगी थी. इस बारे में डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा,

'मुझे लगता है कि फील्डिंग के दौरान मैंने अपनी पसलियां चोटिल कर ली थी. और फिर बैटिंग के वक्त जैसे-जैसे पारी बढ़ी, मुझे तकलीफ होने लगी. मैं अपनी शर्ट नहीं निकालना चाहता थआ लेकिन अंत में ये करना पड़ा. सॉरी बॉयज. मैं सोचता हूं कि हमने बेहतरीन तरीके से बैटिंग की. आखिरी पांच ओवर्स अच्छे से सेट थे. मैंने सोचा था कि डीके फिनिश कर लेंगे लेकिन आखिरी के चार ओवर्स में हमने गेम फिसलने दिया.

 टॉस के वक्त मैंने कहा था कि 200 तक ठीक रहेगा. लेकिन बाद में ज्यादा ही रन बन गए. दुबे के आगे हम छोटी बाउंड्री में फंस गए. यह ऐसा विकेट था जहां आप पहली कुछ गेंदें फेंकते हैं और फिर सोचते हैं- यह तो कमाल का विकेट है. मैं टीम से कहूंगा कि इससे आगे बढ़ें. व्यक्तिगत तौर पर बात करूं तो मुझे बैटिंग में दिक्कत होने लगी थी और मेरी ताकत कम हो गई थी. बीच के ओवर्स में मैं और तेजी से रन जोड़ना चाहता था. मैंने कोशिश की लेकिन हो नहीं पाया.'

डु प्लेसी की बैटिंग की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 33 गेंदों पर 62 रन बनाए. जब वह ग्लेन मैक्सवेल के साथ बैटिंग कर रहे थे, तो RCB के लिए सब ठीक लग रहा था. लेकिन दोनों ही प्लेयर कुछ गेंदों के अंदर आउट हो गए. और CKS ने मैच को आठ रन से जीत लिया. पहले बैटिंग करते हुए CSK ने 226 रन बनाए थे.

Tuesday, 18 April 2023

वोह एक सोल्जर वोह एक सेनापति वोह एक विजेता..कौन कौन देश से जंग जिते हैं..आईये जानते हैं

 

एक सोल्जर रहें,

एक सेनापति रहें,

एक विजेता रहें,

उन्होंने अपने समय की सुपर पावर को कुचल दिया, 

उन्होंने फारसी साम्राज्य को कुचल दिया, 

उन्होंने रोमनों 🇷🇴 को कुचल दिया,

उन्होंने ईराक 🇮🇶 पर विजय प्राप्त की,

उन्होंने ईरान 🇮🇷 पर विजय प्राप्त की,

उन्होंने आर्मेनिया 🇦🇲 पर विजय प्राप्त की,

उन्होंने जॉर्डन 🇯🇴 पर विजय प्राप्त की,

उन्होंने सीरिया 🇸🇾 पर विजय प्राप्त की,

अपराजित कमांडर,

अपराजित शासक,

अल्लाह की तलवार (सैफ़ुल्लाह) का लक़ब,

वो हैं #खालिद_बिन_वलीद (र.अ.)


ऐसे ही पोस्ट को पढ़ने के लिए पेज को लाइक, फॉलो ओर शेयर  करते रहे ....

भाइयो इतनी मोहब्बत के लिए शुक्रिया ❤

Monday, 10 April 2023

Dubai? में दुनिया की सब से किमती कार प्लेट नंम्बर लग्ज़री कारों के साथ-साथ। VIP मुस्लिम देश

 

लग्ज़री कारों के साथ-साथ 

वीआईपी और फैंसी नंबर प्लेट्स का भी 

लोगों में खूब क्रेज देखने को मिलता है. 

लोग इन फैंसी नंबरों की खरीदारी के लिए 

बड़ी से बड़ी बोली भी लगाते हैं.

 भारत में आरटीओ दफ्तर द्वारा भी इन नंबरों 

की बिक्री की जाती है. 

लेकिन ताजा मामला दुबई का है, 

जहां पे दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट 

बेचा गया है,

 इस दो अक्षरों वाले इस नंबर प्लेट की 

कीमत में आप सैकड़ो Toyota Fortuner 

एसयूवी खरीद सकते हैं. 


दुबई में आयोजित एक नीलामी के दौरान 

एक शख्स ने अपनी कार के लिए 'P 7' 

रजिस्ट्रेशन प्लेट खरीदी है. 

इस नंबर के लिए पूरे 55 लाख दिरहम

 की बोली लगाई गई,

 जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर 

तकरीबन 122.5 करोड़ रुपये के आसपास होगी.

 सवा सौ करोड़ रुपये की नंबर प्लेट को इस

 साल नीलाम होने वाली दुनिया की 

सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जा रहा है

अपना जवाब दें. 


Indian Cricketer. रिंकू सिंह एवम मुस्लिम दोस्त Short कहानी Click Here

शाबाश रिंकू  तुम देश के युवाओं की उम्मीद हो

 जिनके पास पढ़ने किताबों के पैसे नहीं होते 

आप उनके लिए भी उम्मीद हो

 जहां चाह वहां राह है तुमने कर कर दिखाया

रिंकू सिंह के पास जब बैट खरीदने के पैसे नहीं थे

 तो क्रिकेट किट दिलाई मोहम्मद ज़ीशान ने.

कोचिंग के पैसे नहीं थे तो फ्री में कोचिंग दी 

मसूद अमीन ने. 

मौका दिया KKR(शाहरुख़ ख़ान) ने 

अब्दुल पंचर लगाने के अलावा 

और बहुत कुछ करते हैं 

हिंदुस्तान से बेहद प्यार करते हैं 

जय हिंद जय भारत

 

Thursday, 6 April 2023

गिलहरी और कौवा" हम सब लोग कक्षा 3-4में पढ़े हैं//हर रोज पढ़ो एक नई कहानी

 

गिलहरी और कौवा"

कक्षा 3 या 4 मे एक पाठ था जिसका नाम मुझे ठीक से याद नही, सायद पाठ का नाम होगा "गिलहरी और कौवा" , जिसमे गिलहरी मेहनती होती है, और कौवा जो कि आलसी होता है l जब भी गिलहरी अपने खेत मे काम करने जाया करती है तो वो, कौवे को भी उसके (कौवे के) खेत मे काम करने के लिए चलने को कहा करती थी, मगर आलसी कौवा हर बार एक ही बात बोला करता है 👉"तू चल मैं आता हूँ - रूखा सुखा खाता हूँ - चुपड़ी रोटी खाता हूँ - ठंडा पानी पीता हूँ - हरी डाल पर बैठा हूँ " l इस तरह कौवा अपने खेत का हर काम लेट लपाट ही किया करता था l जब फसल पक करके तैयार हो जाती है, और फसल काटकर खेत मे सुखाने के लिये छोड़े रहते हैं, तो एक दिन अचानक मौसम बहुत खराब हो जाने पर गिलहरी कौवे को फसल को, सुरक्षित स्थान पर, संभालने चलने को कहती है, तो आलसी कौवा अपना वही गाना गाने लगता है 😡👉"तू चल मैं आता हूँ.......... और फिर कुछ समय बाद तेज मुसलाधार बारिश हो जाती है l मगर तब तक गिलहरी अपना सारा अनाज सुरक्षित स्थान पर संभाल चुकी होती है, किन्तु कौवा जो कि गाना गाने मे ही रह जाता है, उसकी सारी फसल बरसात के पानी में भीग कर, बह जाती है l अब कौवा मायूस होकर पछता रहा होता है l भले ही मौजूदा समय मे ये कहानी हमें normal लगे, और उतनी रोमांचक या मस्त ना लगे, but जब हम छोटे थे, तब मेरी ही तरह मेरे और भाईयों को भी, ये कहानी बहुत ही प्यारी और मस्त लगी होगी. इस कहानी को पड़ कर, मैं मन मे सोचा करता था 🤔 कि अच्छा हुवा कौवे के साथ 😝😝😝😝😄👆ये कहानी भी बचपन की मेरी बेस्ट favorite. कहानियों मे से एक रही है, अगर किसी भाई - बहन के पास इस कहानी के pages pics हो तो मेरी रिक्वेस्ट है कि pls pls जरूर share करें और ये कौन सी क्लास मे थी किसी को मालूम हो,तो pls जानकारी साझा करें l आपका बहुत बहुत धन्यवाद🙏 जैसे कि मेरे एक मित्र AMIT जी ने, अभी हाल ही मे, बचपन कि क्लास की "अपना काम स्वयं करो" कहानी की pic share करी थी, इन भाई को मेरा कोटि कोटि धन्यवाद 🙏

Saturday, 1 April 2023

Vivian Dsena ने कबूल किया इस्लाम, बेटी होने और इजिप्ट में शादी करने की भी सच्चाई बताई

 

Vivian Dsena: टेलिविज़न एक्टर विवियन दसेना ने खुलासा किया है कि उन्होंने करीब चार साल पहले इस्लाम कबूल कर लिया था. उन्होंने पिछले साल इजिप्ट में गर्लफ्रेंड से शादी की और अब वो चार महीने की बेटी के पिता बन गए हैं.

Vivian Dsena News: विवियन दसेना छोटे परदे पर एक वक्त मशहूर कलाकारों की फेहरिस्त में शामिल थे. हालांकि अब वो लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं. बीते कुछ दिनों से विवियन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पहले उनकी शादी की खबरों ने सुर्खियां बटोरी और अब उनके धर्म बदलने को लेकर वो चर्चा में हैं.
विवियन दसेना ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने साल 2019 के रमज़ान महीने में ही इस्लाम धर्म अपना लिया था. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “मेरी ज़िंदगी में बहुत कुछ नहीं बदला है. मैं क्रिश्चियन पैदा हुआ था और अब मैं इस्लाम को मानता हूं. मैंने साल 2019 के रमजान महीने से इस्लाम को फोलो करना शुरू किया था

पांच वक्त की नमाज़ पढ़ते हैं विवियन

इस दौरान विवियन ने बताया कि वो पांच वक्त नमाज़ भी पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे एक दिन में पांच बार नमाज़ पढ़ने से शांति और सांत्वना मिलती है. उन्होंने कहा कि मैं सभी अटकलों पर विराम लगा रहा हूं. विवियन ने हाल ही में सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को रमजान भी विश किया.



मुझे उम्मीद है ऐसी कहानी बहुतों के साथ हुआ होगा

         Puda Padoge To aankhe nam ho jayegi अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है - "अच्छा, अगर मेरी किसी और से शादी हो जाए, तो तुम क्या करोगे?&q...